जरुरी जानकारी | बीएसई ने सेंसेक्स, बैंकेक्स वायदा अनुबंधों को फिर से पेश किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बीएसई ने सोमवार को देश के प्रमुख एक्सचेंज में वायदा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सेंसेक्स और बैंकेक्स वायदा अनुबंधों को फिर से पेश किया।

मुंबई, 15 मई बीएसई ने सोमवार को देश के प्रमुख एक्सचेंज में वायदा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सेंसेक्स और बैंकेक्स वायदा अनुबंधों को फिर से पेश किया।

बीएसई ने कहा कि वायदा अनुबंधों की इस पेशकश के तहत वायदा और विकल्पों के लॉट आकार घटे हुए होंगे। इसके अलावा सौदे समाप्त होने के नए चक्र की शुरुआत भी होगी।

शेयर बाजार में हेजिंग जोखिम के चलते वायदा कारोबार को अधिक जोखिम और अधिक प्रतिफल वाला वित्तीय साधन माना जाता है।

बीएसई ने 2000 में पहली बार सेंसेक्स-30 विकल्प और वायदा पेश किया था।

बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने सोमवार को कहा, ''हम दो अनुबंधों- सेंसेक्स और बैंकेक्स को फिर से पेश कर रहे हैं। सेंसेक्स एक प्रसिद्ध बेंचमार्क और भारत की अर्थव्यवस्था का प्रतीक है।''

बीएसई के मुताबिक सेंसेक्स के लिए वायदा और विकल्प का लॉट आकार 15 से घटाकर 10 कर दिया गया है। बैंकेक्स के मामले में लॉट आकार 20 से घटाकर 15 कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\