देश की खबरें | विकास जारी रखने के लिए बीआरएस को सत्ता में लौटना चाहिए : केसीआर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ओर से प्रचार शुरू करते हुए मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि पार्टी को राज्य में शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता में लौटना चाहिए।

हैदराबाद, 15 अक्टूबर तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ओर से प्रचार शुरू करते हुए मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि पार्टी को राज्य में शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता में लौटना चाहिए।

हैदराबाद से करीब 140 किलोमीटर दूर हुस्नाबाद में आयोजित एक रैली में अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए राव ने कहा कि बीआरएस के साढ़े नौ साल के शासन में तेलंगाना प्रति व्यक्ति आय, ऊर्जा उपभोग और पेयजल के मामले में शीर्ष राज्य बन गया है।

के. चंद्रशेखर राव को केसीआर के नाम से भी जाना जाता है। केसीआर ने याद किया कि उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए हुस्नाबाद से अपना विधानसभा चुनाव अभियान शुरू किया था और विजयी हुए थे।

केसीआर ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस के आगामी चुनावों में 95 से 105 सीटें जीतने की नींव पड़ेगी।

केसीआर ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल फिर से मौका मांग रहा है, जबकि उसने पहले दिए गए 10 अवसरों में विकास नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ दल आपसे उन्हें एक मौका देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले 10 मौके दिए गए थे।’’

केसीआर ने कहा, ‘‘आप लोगों (कांग्रेस) ने ही यहां से दिल्ली तक (राज्य से केंद्र तक) 60 साल तक शासन किया। आजादी के 75 साल बाद भी इस देश में गरीबी है, जो शर्मनाक है। हमें इसकी चिंता होनी चाहिए।’’

उनके अनुसार, देश में ‘वर्तमान स्थिति’ के लिए कांग्रेस दोषी है, और उन्होंने लोगों को पार्टी से सावधान रहने की चेतावनी दी।

केसीआर ने कहा, ‘‘(यहां) दो या तीन मुद्दे लंबित हैं। गौरावेली परियोजना (जलाशय) को पूरा करना है, मैं जिम्मेदारी लूंगा। चुनाव खत्म होने के बाद पांच या छह महीने में हम इसे युद्ध स्तर पर पूरा करेंगे और मैं (मुख्यमंत्री के रूप में) उसी क्षमता से पानी छोड़ने आऊंगा।’’

मुख्यमंत्री ने लोगों से स्थानीय बीआरएस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद लंबित परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\