हैदराबाद, 12 सितंबर कांग्रेस में शामिल हुए 10 विधायकों को साड़ी और चूड़ियां भेजने की बीआरएस विधायक पी कौशिक रेड्डी की पेशकश पर सत्तारूढ़ पार्टी (कांग्रेस) की महिला नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उनसे तत्काल माफी की मांग की है।
कांग्रेस नेता और तेलंगाना राज्य महिला सहकारी विकास निगम की अध्यक्ष बी शोभा रानी ने कहा कि उन्होंने (रेड्डी) अपनी अपमानजनक टिप्पणियों से महिलाओं का अपमान किया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में शोभा रानी ने अपना जूता निकालकर बीआरएस विधायक को उनकी टिप्पणियों के लिए चेतावनी दी।
हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक रेड्डी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हुए 10 बीआरएस विधायकों को साड़ी और चूड़ियां उपहार के रूप में भेजना चाहते हैं।
कौशिक रेड्डी ने यह भी कहा कि वह कूरियर के जरिए बीआरएस विधायकों के घरों तक साड़ियां और चूड़ियां भेजेंगे।
नाराज कांग्रेस महिला नेताओं ने रेड्डी से कहा कि वह पहले ये वस्तुएं बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव के पास भेजें।
उन्होंने तेलंगाना महिला आयोग से कौशिक रेड्डी की टिप्पणियों का संज्ञान लेने का भी आग्रह किया।
राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बीआरएस के 10 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीआरएस के कई एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) भी सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)