ब्रिटेन: प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार कंजर्वेटिव पार्टी के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे सुनक

करों में कटौती के दबाव के बीच ऋषि सुनक इस सप्ताहांत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे।

(Photo Credits ANI)

लंदन, 30 सितंबर: करों में कटौती के दबाव के बीच ऋषि सुनक इस सप्ताहांत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे. ब्रिटेन में वर्ष 2024 में आम चुनाव प्रस्तावित हैं और सत्तारूढ़ दल इनकी तैयारियों में जुटा है। आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं द्वारा करों में कटौती की मांग की जा रही है.ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री व कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस और पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल करों में कटौती न करने को लेकर असंतोष जा चुकी हैं.

इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल स्टडीज (आईएफएस) थिंक टैंक ने इस सप्ताह एक पूर्वानुमान जताया था कि ब्रिटेन में कर का स्तर पिछले 70 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है. ट्रस ने ‘एक्स’ पर लिखा, "अभूतपूर्व रूप से उच्च करों जैसे कारणों की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर हो रही है और हमें ब्रिटेन को फिर से विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए करों में कटौती करने की आवश्यकता है."

उन्होंने कहा, “हमें हमेशा कर का बोझ कम करने का प्रयास करना चाहिए, खासकर जब पारिवारिक बजट पर इतना दबाव हो.” पटेल ने शुक्रवार को जीबी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, "कर का बोझ अब 70 साल के उच्चतम स्तर पर है। यह सतत नहीं है। कर का भुगतान करने वालों पर बहुत दबाव है." कंजर्वेटिव पार्टी का सम्मेलन रविवार से शुरू होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\