खेल की खबरें | ईपीएल में जगह बनाने के लिये ब्रेंटफोर्ड और स्वान्सी में होगा मुकाबला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पश्चिम लंदन की टीम ब्रेंटफोर्ड फाइनल में स्वांसी से भिड़ेगी। स्वांसी ने बर्नस्ली के खिलाफ दूसरे चरण का सेमीफाइनल 1—1 से ड्रा खेला लेकिन पहले चरण में उसने 1—0 से जीत दर्ज की थी और इस तरह से उसने 2—1 के कुल योग से फाइनल में प्रवेश किया।

पश्चिम लंदन की टीम ब्रेंटफोर्ड फाइनल में स्वांसी से भिड़ेगी। स्वांसी ने बर्नस्ली के खिलाफ दूसरे चरण का सेमीफाइनल 1—1 से ड्रा खेला लेकिन पहले चरण में उसने 1—0 से जीत दर्ज की थी और इस तरह से उसने 2—1 के कुल योग से फाइनल में प्रवेश किया।

इस फाइनल की विजेता टीम दूसरी श्रेणी की लीग चैंपियनशिप से ईपीएल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम होगी। लीग चैंपियन नोर्विच और उप विजेता वैटफोर्ड पहले ही ईपीएल में अपनी जगह सुरक्षि​त कर चुके हैं।

बोर्नमाउ​थ पहले चरण के सेमीफाइनल के बाद 1—0 से आगे था तथा अर्नाट डैनजुमा ने 4500 दर्शकों के सामने पांच मिनट के अंदर गोल करके स्कोर 2—0 कर दिया।

लेकिन इसके 10 मिनट बाद इवान टोनी ने पेनल्टी पर गोल दाग दिया। बोर्नमाउथ की टीम को क्रिस मेफम को लाल कार्ड मिलने से आखिरी एक घंटे का खेल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

ब्रेंटफोर्ड ने इसका फायदा उठाया तथा विताली जानेल्ट ने दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में जबकि मार्कस फ्रॉस ने 81वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी।

ब्रेंटफोर्ड 1947 के बाद से शीर्ष स्तर पर नहीं खेला है। वह पिछले साल भी प्लेआफ फाइनल में फुल्हम से हार गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\