बंगाल में मालवाहक वाहन की चपेट में आने से लड़के की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 10 सितंबर: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मालवाहक वाहन में आग लगा दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना मयनागुड़ी पुलिस थाने की सीमा के तहत देबीनगर इलाके में हुई.
जब मालवाहक वाहन में सवार एक व्यक्ति स्कूल के मैदान में वाहन चलाना सीख रहा था. उन्होंने कहा कि जब यह दुर्घटना हुई तो लड़का मैदान पर खेल रहा था और उसी दौरान वह उसकी चपेट में आ गया. वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. लड़के की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने मालवाहक वाहन को आग लगा दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया .
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम और दमकल कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा कि लड़के को शुरू में एक स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)