देश की खबरें | युवक-युवती ने दो अलग-अलग वाहनों के सामने कूदकर की आत्महत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम बरावां के निकट आत्महत्या की दो अलग घटनाओं के तहत एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर अलग-अलग वाहनों के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देश की खबरें | युवक-युवती ने दो अलग-अलग वाहनों के सामने कूदकर की आत्महत्या

बाराबंकी (उप्र), 14 दिसंबर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम बरावां के निकट आत्महत्या की दो अलग घटनाओं के तहत एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर अलग-अलग वाहनों के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

करीब 11 मिनट के अंतराल पर हुई इन दोनों घटनाओं के बारे में एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिये हैं।

पुलिस ने बताया की कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक युवक और युवती ने अलग-अलग वाहनों के आगे कूदकर कर आत्महत्या कर ली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की दोनों ही हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

हत्या का कारण कथित तौर पर प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें दिखा कि कि रात 11:57 बजे एक लड़की तेज गति से आ रही कार के आगे कूद गई। वहीं, कैमरे से लिये गये वीडियो में दिख रहा है कि रात 12:08 बजे एक युवक तेज गति से आ रहे ट्रक के आगे कूद जाता है।

पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान 30 वर्षीय सुरेश कुमार रावत निवासी ग्राम कल्याणपुर के रूप में की गई है, जबकि करीब 27 वर्षीय युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। घटना के कारणों की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

VIDEO: पहनने के लिए निकाला जूता तो डर गया लड़का, जूते में था जहरीला रसेल वाइपर सांप, होशंगाबाद का वीडियो आया सामने

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों को ₹2100 और मुफ्त सिलेंडर कब से मिलेंगे? मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना पर आ गया बड़ा अपडेट

PAK-W vs SAM-W, ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 Scorecard: पाकिस्तान महिला U19 टीम ने सामोआ को 52 रन से रौंदा, हनिया अहमर ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Jodhpur: वसुंधरा राजे ने राजमाता विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया

\