जरुरी जानकारी | बॉश का चौथी तिमाही मुनाफा छह गुना बढ़कर 482 करोड़ रुपये पर पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाहन कलपुर्जा निर्माता प्रमुख कंपनी, बॉश की बिक्री में भारी वृद्धि के चलते 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा छह गुना बढ़कर 482 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली, 20 मई वाहन कलपुर्जा निर्माता प्रमुख कंपनी, बॉश की बिक्री में भारी वृद्धि के चलते 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा छह गुना बढ़कर 482 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पहले 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बॉश लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,218 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 2,237 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्तवर्ष 2020-21 में, कंपनी ने 481 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 में 650 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी का परिचालन राजस्व इस दौरान 9,716 करोड़ रुपये रहा जो कि वित्तवर्ष 2019-20 में 9,842 करोड़ रुपये था।
बॉश के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वर्ष 2020 के अप्रैल- मई में लगभग शून्य बिक्री का सामना करने के बावजूद, कृषि क्षेत्र, मुख्य रूप से ट्रैक्टर व्यवसाय की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’’
उन्होंने कहा कि उद्योग में वित्तवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही से लगातार सुधार के संकेत दिए हैं, हालांकि, बाजार में अनिश्चितताओं के कारण यह प्रभावित जरूर हुआ है।
कंपनी निदेशक मंडल ने एक जून, 2021 से कंपनी के चेयरमैन के रूप में मार्कस बामबर्गर की नियुक्ति को मंजूरी दी। उन्होंने बर्नहार्ड स्ट्रॉब की जगह ली, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में बदलाव के कारण 20 मई, 2021 से इस्तीफा दे दिया है।
निदेशक मंडल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व एमडी पवन कुमार गोयनका को 21 मई, 2021 से 20 मई, 2026 तक पांच साल की अवधि के लिए एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त की भी घोषणा की। निदेशक मंडल ने भास्कर भट्ट को भी लीड स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति 21 मई 2021 से 31 मार्च 2024 तक के लिये की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने एस वी रंगनाथ को दूसरी बार स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुकत एक जुलाई 2021 से तीन साल के लिये की गई है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तवर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 115 रुपये के लाभांश की सिफारिश की।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)