Wimbledon 2023: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने विंबलडन में जीत से की शुरुआत

भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यहां अर्जेंटीना के गुइलेर्मो डुरान और टॉमस एचेवेरी की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Wimbledon 2023 (Photo Credit: TOI/Twitter)

विंबलडन, आठ जुलाई: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यहां अर्जेंटीना के गुइलेर्मो डुरान और टॉमस एचेवेरी की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना की जोड़ी को 6-2, 6-7 (5-7), 7-6 (10-8) से हराया. यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला. यह भी पढ़ें: Canada Open 2023: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

इस साल की शुरुआत में एटीपी टूर पर दो युगल खिताब जीतने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना और 35 वर्षीय एबडेन का अगला मुकाबला रविवार को जैकब फर्नले और योहानस मंडे की गैर वरीय ब्रिटिश जोड़ी से होगा. बोपन्ना और एबडेन ने फरवरी में कतर ओपन का खिताब जीता जबकि मार्च में भारतीय खिलाड़ी अमेरिका में इंडियन वेल्स में मास्टर्स सीरीज टूर्नामेंट (एटीपी1000) जीतने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बना था.

बोपन्ना ने तब कनाडा के डेनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2015 में 42 साल की उम्र में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीता था. बोपन्ना शनिवार को मिश्रित युगल में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जोड़ी बनाएंगे. इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी का पहला मुकाबला क्रोएशिया के इवान डोडिग और चीनी ताइपे की लतीशा चान की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\