विदेश की खबरें | पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट, तीन की मौत

कराची, 23 अक्टूबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।

धमाका क्वेटा के हजरतगंज क्षेत्र में एक बाजार में हुआ।

यह भी पढ़े | Coronavirus Outbreak: लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, 18 लोग गिरफ्तार.

यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुई।

पीडीएम, पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है, जिसने प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में रैली का आयोजन किया था।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले हुए 4.25 करोड़ के पार, अब तक 1.148 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

हालांकि, रैली का स्थल उस स्थान से 35-40 किलोमीटर दूर है, जहां धमाका हुआ।

बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थगित करने के लिए पीडीएम से कहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)