देश की खबरें | भदोही में लापता महिला का शव नलकूप के पाइप से बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले में करीब एक महीने से लापता 65 वर्षीय महिला का शव एक बंद पड़े नलकूप (ट्यूबवेल) के खुले पाइप के अंदर मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

भदोही (उप्र), आठ सितंबर जिले में करीब एक महीने से लापता 65 वर्षीय महिला का शव एक बंद पड़े नलकूप (ट्यूबवेल) के खुले पाइप के अंदर मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

ज्ञानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण दुबे ने बताया कि बैरा खास गांव निवासी हरिशंकर मौर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी श्यामा देवी (65) 14 अगस्त को घर से निकली थीं और तबसे उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने इस मामले में 18 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी।

शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सरकारी नलकूप विभाग के एक कमरे से दुर्गंध आ रही है, जो पिछले पांच साल से बंद पड़ा है।

दुबे ने बताया कि उन्होंने पाइप में एक रस्सी डाली जो लगभग 20 फुट अंदर तक चली गई और जब उन्होंने टॉर्च की मदद से आगे जांच की तो उन्हें एक हाथ दिखाई दिया।

उन्‍होंने कहा कि मिली सूचना के आधार पर दमकल कर्मियों की मदद से शव बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

दुबे ने परिजनों के हवाले से कहा कि श्यामा देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\