Ebrahim Raisi Dies: नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद शव मिले
ईरान में हेलीकाप्टर क्रैश के बाद राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन समेत अन्य के शव मिले . जिसके बाद यह पुष्टि हो गई है कि हेलीकाप्टर हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत अन्य कोई भी नही बचा है.
Ebrahim Raisi Dies: ईरान में हेलीकाप्टर क्रैश के बाद राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन समेत अन्य के शव मिले . जिसके बाद यह पुष्टि हो गई है कि हेलीकाप्टर हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत अन्य कोई भी नही बचा है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था. इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है. इसकी वजह से देश और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
वहीं तेहरान ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति भी की और पूरे क्षेत्र में सशस्त्र मिलीशिया समूहों को भी भेजा. ईरान को खराब अर्थव्यवस्था और महिला अधिकारियों को लेकर उसके शिया धर्मतंत्र के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है जिससे मद्देनजर इस हादसे के परिणाम तेहरान और देश के भविष्य के लिए कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं. यह भी पढ़े: Ebrahim Raisi Dies: नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, हेलीकॉप्टर हादसे में मौत की हुई पुष्टि
रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. सरकारी टीवी ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुए इस हादसे का कोई कारण अभी नहीं बताया है. उसने बताया कि इस हादसे में रईसी के साथ जिन लोगों के शव मिले हैं, उनमें ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन (60) भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)