लॉस एंजिलिस, 20 अप्रैल दिग्गज संगीतकार बॉब डिलन के हाथों से लिखे गए उनके तीन मशहूर गीत अब उनके प्रशंसक खरीद सकते हैं।
इन गीतों में ‘द टाइम्स दे आर ए चेंजिंग’ भी शामिल है।
एनएमई के अनुसार इन गीतों की मूल पांडुलिपियां ‘मोमेंट इन टाइम’ नाम की यादगार वस्तुओं को रखने वाली कंपनी के पास हैं। यह कंपनी अब बॉब के प्रशंसकों को उनके गीतों की मूल प्रतियां ऑनलाइन खरीदने का मौका दे रही है।
‘द टाइम्स दे आर ए चेंजिंग’ की कीमत 22 लाख अमेरिकी डॉलर रखी गई है।
दो अन्य गीतों के मूल्य भी कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए हैं।
"सबटरेनियन होमसिक ब्लूज” की कीमत 12 लाख अमेरिकी डॉलर और तीसरे गीत “ले लेडी ले” की कीमत 6.5 लाख अमेरिकी डॉलर रखी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY