BMW hit-and-run Case: बीएमसी ने उस बार में विध्वंस कार्रवाई की जहां गया था मुख्य आरोपी
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के उस बार में किए गए अनधिकृत निर्माण कार्यों को ढहा दिया, जहां बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले का मुख्य आरोपी कथित तौर पर दुर्घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले गया था.
मुंबई, 10 जुलाई : बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के उस बार में किए गए अनधिकृत निर्माण कार्यों को ढहा दिया, जहां बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले का मुख्य आरोपी कथित तौर पर दुर्घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी थी. जुहू स्थित वाइस-ग्लोबल तापस बार में यह कार्रवाई की गई.
रविवार सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार मुख्य आरोपी मिहिर शाह चला रहा था. मिहिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि के-वेस्ट वार्ड कार्यालय की टीम आज सुबह वाइस-ग्लोबल तापस बार पहुंची और उसके अंदर किए गए कुछ बदलाव को हटाना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें : Bull on UP Police Station Roof: रायबरेली में पुलिस स्टेशन की छत पर चढ़ा सांड, थानें में मचा हड़कंप, तस्वीरें हुई वायरल
उन्होंने कहा कि कार्रवाई शुरू करने से पहले बार को नोटिस दिया गया था. इससे पहले राज्य आबकारी विभाग ने बार को सील कर दिया था. मिहिर शाह और उसके दोस्त शनिवार रात को बार में गए थे. इसके कुछ घंटे बाद ही दुर्घटना हुई थी. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि बार प्रबंधक ने मिहिर को शराब परोसी थी और न्यूनतम 25 साल की उम्र में शराब सेवन की अनुमति के प्रावधान वाले महाराष्ट्र के कानून का उल्लंघन किया था. मिहिर 24 साल का होने वाला है.