Turkey Coal Mine Explosion: तुर्किये में कोयला खदान में विस्फोट, 25 लोगों की मौत, कई फंसे

यह विस्फोट शुक्रवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी ‘टीटीके अमासरा म्यूस्सेसे मुदुर्लुगु’ खदान में हुआ.

Turkey Coal Mine Explosion: तुर्किये में कोयला खदान में विस्फोट, 25 लोगों की मौत, कई फंसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

यह विस्फोट शुक्रवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी ‘टीटीके अमासरा म्यूस्सेसे मुदुर्लुगु’ खदान में हुआ. ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट कोयला खदानों में पाई जाने वाले ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ. वहीं, गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के वक्त खदान में 110 लोग मौजूद थे. सोयलु बचाव अभियान के साथ समन्वय करने के लिए अमासरा गए.

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद ज्यादातर श्रमिकों को बचा लिया गया, लेकिन 49 मजदूर खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए. हालांकि, सोयलु ने अभी यह नहीं स्पष्ट किया कि खदान में कुल कितने लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि करीब 49 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बार्टिन के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है. यह भी पढ़ें : Turkey Mine Blast: तुर्की में कोयला खदान में विस्फोट, 20 से ज्यादा की मौत, दर्जनों फंसे

स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कम से कम 17 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है, जिनमें से आठ का गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में इलाज चल रहा है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर कई बचाव दलों को भेजा गया है. राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन ने दक्षिण-पूर्वी शहर दियाबाकिर की अपनी नियोजित यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने कहा कि वह बचाव अभियान का जायजा लेने अमासरा जाएंगे और तीन अभियोजकों को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.


संबंधित खबरें

Iran Blast: ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर भीषण धमाका, 400 से ज्यादा लोग घायल

Iran Explosion Video: भीषण बम धामके दहला ईरान! भयंकर विस्फोट से आसमान में छाया धुएं का गुबार

BREAKING: पाकिस्तान में बम धमाका, बलूचिस्तान के क्वेटा में 4 लोगों की मौत, रिपोर्ट्स में दावा

VIDEO: पहलगाम हमले के आंतकी आदिल हुसैन का घर बम से उड़ाया, आसिफ शेख का घर बुलडोजर से ढहाया

\