कराची, 30 सितंबर : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त में शुक्रवार को एक व्यस्त बाजार में एक दुकान में बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना बलूचिस्तान के कोहलू जिले के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में मिठाई की दुकान पर हुई. कोहलू जिला मुख्यालय अस्पताल के अधीक्षक असगर मर्री ने कहा कि धमाके के बाद 21 लोगों को अस्पताल लाया गया था.
उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की मौत हो गई तथा 10 अन्य की हालत नाजुक है. उन्होंने कहा, “जिनकी हालत नाजुक है उन्हें डेरा गाजी शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.” हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है हालांकि, इससे पहले हुए हमलों के लिए अलगाववादियों और आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी लिंगायत संत को चेक पर हस्ताक्षर करने की दी अनुमति
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार मीर जिया लांगोवे के अनुसार, प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि यह रिमोट नियंत्रित धमाका था. उन्होंने कहा, “बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर है और जल्दी ही वे धमाके के बारे और जानकारी स्पष्ट करेंगे.”