कराची, 30 सितंबर : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त में शुक्रवार को एक व्यस्त बाजार में एक दुकान में बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना बलूचिस्तान के कोहलू जिले के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में मिठाई की दुकान पर हुई. कोहलू जिला मुख्यालय अस्पताल के अधीक्षक असगर मर्री ने कहा कि धमाके के बाद 21 लोगों को अस्पताल लाया गया था.
उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की मौत हो गई तथा 10 अन्य की हालत नाजुक है. उन्होंने कहा, “जिनकी हालत नाजुक है उन्हें डेरा गाजी शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.” हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है हा आशीर्वाद