देश की खबरें | राहुल के विरुद्ध भाजपा का विरोध ‘पशु क्रूरता के खिलाफ कसाइयों के विरोध’ जैसा : सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 12 सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरक्षण विरोधी बयान देने का ‘‘झूठा’’ आरोप लगाकर उनके खिलाफ भाजपा नेताओं का विरोध ‘‘पशु क्रूरता के खिलाफ कसाइयों के विरोध’’ जैसा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह ने मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की तो भाजपा ने ‘कमंडल’ आंदोलन शुरू करके ‘‘लोगों के दिमाग में धर्म की अफीम भरने का प्रयास किया।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सिद्धरमैया के हवाले से कहा गया, ‘‘भाजपा ने कर्नाटक में स्थानीय निकाय में आरक्षण का विरोध किया, यहां तक ​​कि दिवंगत न्यायमूर्ति रामा जोइस के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय में याचिका भी दायर की। देश भर में भाजपा ने लगातार आरक्षण नीतियों का विरोध किया है।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं में राहुल गांधी के बयान की व्याख्या करने का विवेक नहीं है।

सिद्धरमैया ने पूछा, ‘‘आरक्षण का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और संसाधनों तक पहुंच में सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है। यह सिर्फ राहुल गांधी की बात नहीं है - मैं भी इसके साथ खड़ा हूं। इसे आरक्षण विरोधी बयान कैसे माना जा सकता है?’’

राहुल ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, ‘‘जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे’’ और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)