Jammu and Kashmir: भाजपा की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे कर दिया है- महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 21 अक्टूबर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार की नीतियों ने केन्द्र शासित प्रदेश को दशकों पीछे कर दिया है. पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकीं महबूबा ने सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें सुरक्षा बल लाल चौक और शहर के अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के दौरान महिलाओं और नाबालिगों की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कश्मीर में मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगाइए, जहां महिलाएं और यहां तक की बच्चे भी अब संदिग्ध हैं. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर का यह हाल कर दिया है. उनकी नीतियों ने हमें दशकों पीछे कर दिया है.’’ यह भी पढ़ें : कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार : गृह मंत्री शाह ने दी देशवासियों को बधाई

आतंकवादियों द्वारा हाल ही में केन्द्र शासित प्रदेश के बाहर के मजदूरों सहित आम नागरिकों की हत्या की घटनाओं के बाद शहर और घाटी की अन्य जगहों पर जांच बढ़ा दी गई है.