देश की खबरें | शराबबंदी खत्म करने पर भाजपा गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों को जीत लेगी: खुमानसिंह वंसिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के पूर्व मंत्री खुमानसिंह वंसिया ने शनिवार को भाजपा के साथ नयी पारी शुरू करते हुए दावा किया कि अगर पार्टी राज्य में शराबबंदी को खत्म कर दे, तो विधानसभा की सभी 182 सीट जीत लेगी।
अहमदाबाद, चार जून गुजरात के पूर्व मंत्री खुमानसिंह वंसिया ने शनिवार को भाजपा के साथ नयी पारी शुरू करते हुए दावा किया कि अगर पार्टी राज्य में शराबबंदी को खत्म कर दे, तो विधानसभा की सभी 182 सीट जीत लेगी।
वंसिया ने शनिवार को भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में फिर से भगवा दल का दामन थामा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी राय है और वह इस मुद्दे पर पार्टी के रुख का अनुपालन करेंगे।
पूर्व में शराबबंदी को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर वर्ष 1995 में केशुभाई पटेल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मंत्री रहे वंसिया ने कहा कि वह आज भी उस रुख पर कायम हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ यह मेरी निजी राय है और मैं आज भी अपने रुख पर कायम हूं कि हमें इससे (शराबबंदी) छुटकारा पाना चाहिए। मैं कह सकता हूं कि इससे भाजपा सभी 182 सीटों को जीत लेगी। लेकिन मैं इस मुद्दे पर पार्टी की विचारधारा और रुख को मानने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’’
वंसिया का बचाव करते हुए भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि उन्होंने खुद ही स्पष्ट किया है कि यह उनकी निजी राय है। दवे के मुताबिक उन्होंने खुद ही कहा है कि उनके व्यक्तिगत बयान को सरकार के रुख से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने शराबबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला किया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि गांधी और सरदार पटेल के गुजरात में करोड़ों लीटर शराब बह रही है और शराबबंदी केवल कागजों में सीमित है।
यह सर्वज्ञात है कि पुलिस कैसे शराब की तस्करी करने वाले वाहनों की सुरक्षा करती है और युवाओं की जिंदगी शराब पीने से बर्बाद हो रही है। वंसिया ने वर्ष 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने से पहले पार्टी छोड़ दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)