मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को अपने पाले में खींचने का प्रयास कर रही भाजपा: सज्जन वर्मा
मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के हर जिले में अपने नेताओं को कांग्रेस नेताओं का दलबदल कराने का निर्देश दिया है. भाजपा ने इस आरोप को ‘घोर हताशा’ करार दिया है.
भोपाल, 24 फरवरी : मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के हर जिले में अपने नेताओं को कांग्रेस नेताओं का दलबदल कराने का निर्देश दिया है. भाजपा ने इस आरोप को ‘घोर हताशा’ करार दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देवास से पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को रतलाम में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह दावा किया. सोशल मीडिया पर प्रसारित इस संबोधन के वीडियो में वर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भाजपा ने (कांग्रेस नेताओं का दलबदल सुनिश्चित करने के लिए) हर जिले में एक प्रतिनिधि तैनात किया है.
चाहे वह सरपंच हो, पंच हो या कांग्रेस का कोई अन्य नेता, सभी का दलबदल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.” वर्मा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का कट्टर समर्थक माना जाता है. हाल ही में ऐसी अटकलें जोरों पर थीं कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो जायेंगे. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे बंद हैं. विजयवर्गीय के बयान का जिक्र करते हुए वर्मा ने कहा, ''आपके दरवाजे में दीमक लग गया है और आने वाले चुनाव में यह साफ हो जाएगा. भाजपा सदस्यों को यह समझना चाहिए कि हमारे जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्ठा गहरी है.” यह भी पढ़ें : Prashant Kishor : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर निशाना कहा ‘ जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से ऊपर उठ कर राजनीति नहीं कर सकते
वर्मा के बयानों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह ‘घोर हताशा’ को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस की दुर्दशा को देखते हुए सज्जन सिंह वर्मा के ऐसे बयान स्वाभाविक हैं. हम उनकी मन:स्थिति समझ सकते हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देश भर में लोगों की सेवा कर रहे हैं.”