पश्चिम बंगाल: BJP को लग सकता है बड़ा झटका, 40 से अधिक विधायक TMC हो सकते हैं शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 41 विधायक उसके खेमे में आना चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भगवा दल के सात सांसद उसके संपर्क में हैं. पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Photo Credits File Photo)

कोलकाता, 15 जनवरी: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 41 विधायक उसके खेमे में आना चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कहा कि भगवा दल के सात सांसद उसके संपर्क में हैं. बीजेपी महासचिव और बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके पास ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे ऐसे 41 विधायकों की सूची है जो पाला बदलकर बीजेपी में आने के इच्छुक हैं.

उन्होंने अपने गृहनगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "मेरे पास 41 ऐसे विधायकों की सूची है जो बीजेपी में आना चाहते हैं. अगर मैं इन 41 विधायकों को बीजेपी में ले लूं, तो वहां (बनर्जी की) सरकार गिर जाएगी. पर हम देख रहे हैं कि इनमें से किसे लेना है और किसे नहीं." विजयवर्गीय ने कहा, "हमने सोचा है कि अगर इनमें से किसी विधायक की छवि खराब है, तो हम उसे बीजेपी में नहीं लेंगे."

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कृषि कानूनों पर आज फिर मंथन, केंद्र सरकार से बातचीत के बाद किसान तय करेंगे आगे की रणनीति

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता में दावा किया, "बंगाल से बीजेपी के सात लोकसभा सदस्य हमारे संपर्क में हैं. वे बहुत जल्द पार्टी में शामिल होंगे."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\