देश की खबरें | उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषण जल्द करेगी भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव हेतु अपने प्रत्याशी जल्द ही घोषित करेगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
जयपुर, 22 मार्च भारतीय जनता पार्टी राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव हेतु अपने प्रत्याशी जल्द ही घोषित करेगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘उपचुनावों की घोषणा से पहले ही भाजपा जमीनी तौर पर कार्य पूरा कर चुकी है। बूथ स्तर तक समीक्षा बैठकें और कार्यकर्ता सम्मेलन भी हो चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टिकट चयन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जिनको प्रभारी बनाया गया वह रायशुमारी को लेकर गए थे उनकी रिपोर्ट आ चुकी है और सर्वे रिपोर्ट भी आ चुकी है और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।’’
पूनियां व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आगामी उपचुनाव की तैयारियों हेतु सभी मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कर संवाद किया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उपचुनावों में मुद्दों के सवाल पर पूनियां ने कहा कि सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, संविदाकर्मी, बेरोजगारी भत्ता, लम्बित भर्तियां, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा प्रमुख मुद्दे होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ पर उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। यहां नामांकन मंगलवार को शुरू होगा।
फोन टैपिंग को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तो बिल्कुल शीशे की तरह साफ हो गया फोन टैपिंग हुई है और फोन टैपिंग किसने की और कितने लोगों की की गई और किन-किन की हुई है, आशंका यह है इस पूरे कालखंड के दौरान केवल कांग्रेस के नेताओं की ही नहीं दूसरे लोगों के भी फोन टेप हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)