नयी दिल्ली, एक जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धन शोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को आड़े हाथ लिया और पूछा कि उन्होंने क्यों ‘‘एक भ्रष्ट व्यक्ति’’ को क्लीन चिट दी।
इस प्रकरण पर केजरीवाल के खिलाफ हमले तेज करते हुए भाजपा ने कथित तौर पर जैन से संबंधित धन शोधन के कई मामलों का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि वह कई मुखौटा कंपनियों के मालिक हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल द्वारा मंगलवार को दिए गए उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार, देश से ‘‘गद्दारी’’ के समान है और पूछा कि ऐसे में फिर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एक ‘‘गद्दार’’ का बचाव क्यों कर रहे हैं, जिसने कथित तौर पर सरकारी खजाने और जनता के साथ धोखा किया है?
जैन के खिलाफ आरोपों की झड़ियां लगाते हुए ईरानी ने केजरीवाल से कई सवाल भी किए और पूछा कि वह बताएं कि क्या ये आरोप सही हैं या नहीं।
ज्ञात हो कि केजरीवाल ने जैन के खिलाफ धन शोधन मामले में ईडी के आरोपों को खारिज कर दिया था और उसे झूठा व राजनीति से प्रेरित बताया था।
ईरानी ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी। अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं। अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया।’’
केंद्रीय मंत्री ने आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों की कथित चार मुखौटा कंपनियों का नाम लेते हुए केजरीवाल से पूछा कि जैन ने हवाला कारोबारियों के सहयोग से 16.39 करोड़ रुपये का धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) किया या नहीं?
उन्होंने सवाल किया, ‘‘केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं?’’
उन्होंने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय की एक डिविजन बेंच ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की थी कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जैन के पास दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह और ऊर्जा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है।
ब्रजेन्द्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)