देश की खबरें | भाजपा ने केजरीवाल से बंगले में ‘आलीशान वस्तुओं’ के मामले पर जवाब मांगा, ‘आप’ का पलटवार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी बंगले के नवीनीकरण में 'अत्यधिक आलीशान वस्तुओं' के इस्तेमाल को लेकर जवाब मांगा।

नयी दिल्ली, 21 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी बंगले के नवीनीकरण में 'अत्यधिक आलीशान वस्तुओं' के इस्तेमाल को लेकर जवाब मांगा।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव हारने की आशंका की वजह से भाजपा नौटंकी कर रही है।

पार्टी ने कहा, "भाजपा का असली एजेंडा मुफ्त बिजली योजना को खत्म करना और बिजली संयंत्रों को अदाणी को सौंपना है, जो फिर उपभोक्ताओं से चार गुना अधिक कीमत वसूलेंगे, जैसा कि भाजपा शासित राज्यों में देखा जाता है।"

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई प्रदर्शनकारी फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के वर्तमान आवास के पास एकत्र हुए और पुलिस अवरोधक हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास करते समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सचदेवा ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले में लगे आलीशान ‘सैनिटरी’ फिटिंग और वॉश बेसिन उपलब्ध नहीं कराए और केजरीवाल को बताना चाहिए उन्हें वे कहां से मिले थे।

रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत भाजपा सांसदों, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

इस सप्ताह की शुरूआत में ‘आप’ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गहलोत ने पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि शीशमहल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां तक ​​कि आप कार्यकर्ता भी इस पर चर्चा कर रहे हैं और केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा।"

छह, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को 'शीशमहल' बताते हुए भाजपा नेताओं ने दावा किया कि पीडब्ल्यूडी ने वहां मिली अत्यधिक महंगी वस्तुएं उपलब्ध नहीं कराईं।

आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने ईमानदार अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए कई हथकंडे अपनाए हैं।

पार्टी ने कहा, "भाजपा ने उनके खिलाफ झूठे मामले भी गढ़े, लेकिन आज तक किसी भी एजेंसी ने आप या उसके किसी नेता के खिलाफ एक रुपये के भी गलत काम का पता नहीं लगाया।" आप ने कहा, "आप और उसके नेताओं पर अनगिनत आरोप लगे, लेकिन किसी को भी अदालती जांच का सामना नहीं करना पड़ा है। जवाब दो भाजपा को देना चाहिए कि वह अदाणी को क्यों बचा रही है।”

केजरीवाल ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। भाजपा ने बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और दावा किया है कि इसमें अत्यधिक महंगे घरेलू सामान का इस्तेमाल किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\