‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे समर्थन से डरी भाजपा, इसलिए शिवकुमार को किया गया तलब: कांग्रेस

कांग्रेस ने अपनी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घबरा गई है, इसलिए वह पार्टी के नेताओं को समन भिजवा रही है.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मांड्या (कर्नाटक), 6 अक्टूबर : कांग्रेस ने अपनी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घबरा गई है, इसलिए वह पार्टी के नेताओं को समन भिजवा रही है.

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वो डीके शिवकुमार और डीके सुरेश को 500 बार तलब कर सकते हैं. वो हमारी यात्रा को रोकना चाहते थें. शिवकुमार, सुरेश, सिद्धरमैया और कोई भी नेता डरने वाला नहीं है. हम जनता की अदालत में उन्हें करार जवाब देंगे. ’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा डरी हुई.’’ यह भी पढ़ें : वंदे भारत ट्रेन हुई हादसे का शिकार, ट्रैक पर जानवर से टकराने से अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

उधर, शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में सात अक्टूबर को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेशी से छूट की उनकी अर्जी को ठुकरा दिया है. ईडी ने शिवकुमार और उनके भाई तथा सांसद डी के सुरेश (56) को कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में जारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है.

Share Now

\