देश की खबरें | भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की आखिरी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की। पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय जबकि बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है।

नयी दिल्ली, 16 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की। पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय जबकि बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है।

राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज से होगा जबकि वशिष्ठ का मुकाबला आप सरकार के मंत्री गोपाल राय से होगा।

इससे पहले, भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 29-29 प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी। इसके बाद जारी तीसरी सूची में एक उम्मीदवार की घोषणा की थी।

इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा ने शेष बची दो सीट में एक सीट सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) को और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी है।

जद (यू) ने बुराड़ी से शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। लोजपा ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

गठबंधन में सिर्फ एक सीट मिलने के बारे में पूछे जाने पर जद यू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब सीटों का बंटवारा हो गया है। उन्होंने कहा, ''राजग मिलकर यह चुनाव लड़ेगा और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करके रहेगा।''

शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ समय से मीडिया में चर्चा थी कि भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को यहां से टिकट दे सकती है।

शिखा राय भाजपा की दिल्ली ईकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं।

भाजपा ने बवाना से रवीन्द्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है।

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\