देश की खबरें | बस खरीद ‘घोटाले’ को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी के कार्यकार्ताओं ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के लिए बसों की खरीद में ‘घोटाला’ होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया।
नयी दिल्ली, एक जुलाई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी के कार्यकार्ताओं ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के लिए बसों की खरीद में ‘घोटाला’ होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के दिल्ली इकाई अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया। उन्होंने परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
एक बयान में गुप्ता ने कहा, ‘‘ अगर केजरीवाल ईमानदार हैं और बस घोटाले में उनका कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें तत्काल परिवहन मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।’’
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कथित बस घोटाले को लेकर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बहुमत के दम पर मामले को दबाने की कोशिश की।’’ बिधूड़ी ने कहा कि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए भाजपा विधायक दल ने उप राज्यपाल से मामले की जांच कराने की मांग की।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी के लिए एक हजार बसों को खरीदने की प्रक्रिया रोक दी है। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)