देश की खबरें | गुजरात में आप की ‘लोकप्रियता’ से घबरा गयी भाजपा, ‘फर्जी’ मामले में जेल भेजना चाहती है : सिसोदिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले को सोमवार को ‘‘फर्जी’’ बताया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की ‘‘लोकप्रियता’’ से ‘‘घबरा’’ गयी है इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले को सोमवार को ‘‘फर्जी’’ बताया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की ‘‘लोकप्रियता’’ से ‘‘घबरा’’ गयी है इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
सिसोदिया ने मामले में यहां सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने से पहले यह टिप्पणी की।
उन्होंने आप स्वयंसेवकों से कहा कि अगर वह जेल जाते हैं तो वे गर्व महसूस करें क्योंकि वह शहीद भगत सिंह के अनुयायी हैं।
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया को गुजरात में चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुजरात चुनावों के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। वह तब तक मनीष सिसोदिया को जेल में रखेंगे ताकि वह प्रचार करने के लिए गुजरात न जा सकें।’’
वहीं, भाजपा ने आप की आलोचना करते हुए कहा कि वह भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे, केजरीवाल सरकार के मंत्रियों से करके उनका (स्वतंत्रता सेनानियों का) अपमान कर रही है।
सीबीआई कार्यालय के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने अपने मथुरा रोड स्थित आवास पर अपनी मां का आशीर्वाद लिया। उनकी पत्नी ने उन्हें तिलक भी लगाया।
सीबीआई कार्यालय जाने के दौरान देशभक्ति संगीत के बीच सिसोदिया के काफिले में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
सिसोदिया ने आप कार्यालय में वहां एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, हमें जेल जाने से डर नहीं लगता। अगर मैं जेल जाता हूं तो दुख न मनाएं, इसके लिए गर्व महसूस करें।’’
सीबीआई कार्यालय जाने के क्रम में सिसोदिया दो जगह रुके, उन्होंने पार्टी मुख्यालय में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं। वह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट भी गए।
सिसोदिया ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मैंने बापू को श्रद्धांजलि दी, जिनके खिलाफ भी फर्जी मामले दर्ज किए गए थे। भाजपा मुझे झूठे मामले में जेल भेजना चाहती है। मुझे गर्व है कि मैं इस देश के कुछ काम आऊंगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)