देश की खबरें | भाजपा नेताओं ने राजभवन में ज्ञापन सौंपा, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने के लिए कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्‍थान में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था, भ्रष्‍टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने इस पत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अग्रेषित करते हुए इसमें उठाए गए बिंदुओं पर समयबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 23 जून राजस्‍थान में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था, भ्रष्‍टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने इस पत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अग्रेषित करते हुए इसमें उठाए गए बिंदुओं पर समयबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

राजभवन के बयान के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कई सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ राज्‍यपाल मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्‍य में 'बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला एवं दलित उत्पीड़न और आपदा कुप्रबंधन' के संबंध में ज्ञापन दिया।

इसके अनुसार राज्यपाल मिश्र ने जन प्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए विषयों को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र प्रेषित किया है।

मूल ज्ञापन के साथ प्रेषित पत्र में उन्होंने उल्लिखित बिन्दुओं पर समयबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है।

राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड ने कहा ‘‘हमने आज राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन में जो बिंदू उठाये और जो प्रमाण दिये हैं, उस पर सरकार से टिप्पणी लेने और कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने (राज्यपाल) ने कहा कि वह उचित कार्यवाही करेंगे।’’

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा कार्यालय में भाजपा सांसदों, विधायकों व अन्‍य नेताओं की एक बैठक हुई। इसके बाद ये नेता एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मिश्र से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

पृथ्‍वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\