देश की खबरें | भाजपा नेता की हत्या का मामला: एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एक नक्सली के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

नयी दिल्ली, छह जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एक नक्सली के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि एनआईए ने बुधवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्य धनसिंह कोर्राम उर्फ ​​सुखदेव कोर्राम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

एनआईए के बयान में कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) के अज्ञात सदस्यों ने पिछले साल चार नवंबर को नारायणपुर के कौशलनार गांव में भीड़भाड़ वाले एक साप्ताहिक बाजार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दुबे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।

एनआईए ने फरवरी में इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। उसने पाया कि दुबे की हत्या संबंधी साजिश में कोर्राम सक्रिय रूप से शामिल था।

बयान में कहा गया है कि इस साजिश का उद्देश्य विधानसभा चुनाव की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रक्रिया को बाधित करना और स्थानीय लोगों में आतंक फैलाना था।

जांच एजेंसी ने बताया कि पिछले साल 10 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए आरोपी ने दुबे के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में होने की जानकारी हमलावरों की दी थी।

एनआईए की जांच के अनुसार, जब अपराध को अंजाम दिया जा रहा था, उस समय कोर्राम हमले की जगह पर भाकपा (माओवादी) के पर्चे फेंककर भाग गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\