Delhi MCD Elections 2022: BJP ने कथित स्टिंग जारी कर ‘आप’ पर एमसीडी चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक कथित स्टिंग वीडियो सोमवार को जारी किया जिसमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की एक पूर्व कार्यकर्ता ने ‘आप’ पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
नयी दिल्ली, 21 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक कथित स्टिंग वीडियो सोमवार को जारी किया जिसमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की एक पूर्व कार्यकर्ता ने ‘आप’ पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है. भाजपा के आरोप पर ‘आप’ की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां प्रेस वार्ता में स्टिंग का कथित वीडियो प्रसारित कर आरोप लगाया कि ‘आप’ और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में गहराई तक शामिल हैं.
पात्रा ने आरोप लगाया कि आप की कार्यकर्ता बिंदु ने यह स्टिंग वीडियो बनाया है जिनसे एमसीडी चुनाव में रोहिणी डी वार्ड से आप के टिकट के लिए 80 लाख रुपये की मांग की गई. पात्रा ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व कार्यकर्ता बिंदु ‘आप’ के कुछ कथित नेताओं से पैसे के भुगतान को लेकर कथित रूप से बातचीत कर रही हैं. उनका दावा है कि इनमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा प्रभारी आर आर पठानिया और रोहिणी विधानसभा सीट के समन्वयक पुनीत गोयल शामिल हैं. यह भी पढ़ें : PM Modi on Madhusudan Mistry: पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के औकात वाले बयान पर किया पलटवार, जानें क्या कहा- Watch Video
पात्रा ने कहा, ‘‘पठानिया और गोयल समेत इन नेताओं के ‘आप’ की उस पांच सदस्यीय समिति से संबंध है जो टिकट वितरण से जुड़ी थी. आप के मंत्री गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी के साथ-साथ आदिल खान इसके सदस्य हैं.’’ वीडियो की प्रमाणिकता अभी सत्यापित नहीं हो सकी है. पात्रा ने यह भी आरोपी लगाया कि स्टिंग वीडियो से पता चला है कि ‘आप’ के 110 टिकट पैसे लेकर दिए जाने के लिए आरक्षित थे. बिंदु ने ‘आप’ नेताओं पर अमीर लोगों को टिकट ‘बेचने’ और पार्टी के अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचे थे और मांग की कि मामले की भ्रष्टाचार रोधी शाखा जांच करे. एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा.