देश की खबरें | भाजपा ने 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 का राज्य विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए हैं।
पटना, छह जून बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 का राज्य विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए हैं।
राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी से 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर कहा, ‘‘इसमें दिक्कत कहां है। भाजपा उनके नेतृत्व में 1996 से चुनाव लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।’’
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने राजग को 75 प्रतिशत अंक दिए हैं। हम लोग जिन सीटों पर चुनाव हारे हैं, उसकी समीक्षा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस चुनाव में और बेहतर कर सकते थे। हमें भरोसा था कि बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेंगे, लेकिन हम 25 प्रतिशत सीट हारे, इसकी समीक्षा की जाएगी।’’
पिछले आम चुनाव की तुलना में, बिहार में राजग की सीटों की संख्या में नौ की कमी आई है।
जद(यू) ने कटिहार, पूर्णिया और जहानाबाद में तीन सीटें खो दीं, जबकि भाजपा को पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, औरंगाबाद और सासाराम में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं काराकाट सीट जहां से पिछले चुनाव में जद(यू) उम्मीदवार विजय हुए थे, राजग में सीट बंटवारे के तहत इस बार यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई थी लेकिन वह चुनाव हार गए।
कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी हार को लेकर कहा, "चूक हुई या क्या हुआ, यह सबको मालूम है। इसमें हमें कहने की जरूरत नहीं है।"
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "फैक्टर बना या बनाया गया यह सब को पता है मुझे बताने की जरूरत नहीं।"
यह पूछे जाने पर की क्या आप भितरघात के शिकार हुए, कुशवाहा ने कहा कि अब इस बारे में कुछ कहने की आवश्यकता है क्या, मैं फिर कह रहा हूं कि यह सबको मालूम है ।
हालांकि, इस चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की।
इस चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नौ सीट जीतने में सफल रहा, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव पूर्णिया सीट जीतने में सफल रहे।
पिछले चुनाव में विपक्षी महागठबंधन बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से मात्र एक सिटी जीत पाया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)