देश की खबरें | भाजपा ने प्रधानमंत्री पर की गई ललन सिंह की टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक करार दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह पर ‘‘घोर आपत्तिजनक और असंसदीय’’ शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पटना, 15 अक्टूबर भाजपा ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह पर ‘‘घोर आपत्तिजनक और असंसदीय’’ शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने सिंह की उस टिप्पणी पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद पिछड़े वर्ग से होने का दावा किया था जबकि गुजरात में कोई बेहद पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी नहीं है।

इस बीच, सिंह ने शुक्रवार को की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जद (यू) प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करके सही काम किया है।

शुक्रवार को सिंह ने प्रधानमंत्री के ‘बहरूपिया’ और ‘ढोंगी’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि 2014 में मोदी बेहद पिछड़े वर्ग से होने का दावा करते हुए देश भर में घूमते रहे जबकि गुजरात में कोई ईबीसी श्रेणी नहीं है।

सिंह की टिप्पणी की निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘उन्होंने (सिंह) प्रधानमंत्री के खिलाफ जो कुछ भी कहा है वह बेहद आपत्तिजनक और असंसदीय है। ललन सिंह को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 2019 का संसदीय चुनाव केवल प्रधानमंत्री मोदी की वजह से जीता था।’’

भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि जद (यू) के नेता गरीब विरोधी हैं।

राय ने कहा, ‘‘वे इस तथ्य को पचा नहीं सकते कि नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति, जो समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्ग से थे, भारत के प्रधानमंत्री बन गये।’’

जद (यू) प्रमुख ने शनिवार को अपनी टिप्पणी का बचाव किया और दावा किया कि उन्होंने किसी ‘‘असंसदीय ’’ का इस्तेमाल नहीं किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\