देश की खबरें | भाजपा सरकार दिल्ली, कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती है: राजनाथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लोगों के बीच दूरी कम करने के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती है।
जम्मू, 14 जनवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लोगों के बीच दूरी कम करने के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती है।
सिंह यहां अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में नौवीं सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कहा, “अतीत में कश्मीर के साथ (पिछली सरकारों द्वारा) अलग व्यवहार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के हमारे भाई-बहन दिल्ली से उस तरह नहीं जुड़ सके, जैसा उन्हें जुड़ना चाहिए था। मैं अतीत में नहीं जाना चाहता, क्योंकि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हम कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच ‘दिलों की दूरी’ को पाटने के लिए काम कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस छोटे से अंतर (जो अब भी मौजूद है) को दूर करने के लिए सही कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं।”
रक्षा मंत्री ने भारत के खिलाफ टिप्पणी के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की आलोचना की और कहा कि पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है।
उन्होंने पूर्व सैनिकों को मकर संक्रांति और नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि अखनूर में उनकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि “हम अपने दिल में अखनूर या कश्मीर को दिल्ली के समान ही महत्व देते हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)