देश की खबरें | राजस्थान में भाजपा सरकार ने पहले ही साल में जनहित की योजनाओं का क्रियान्वयन किया : राठौड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में जनहित की अनेक योजनाओं को मूर्त रूप दिया है।
जयपुर, 19 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में जनहित की अनेक योजनाओं को मूर्त रूप दिया है।
राठौड़ ने यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भजनलाल शर्मा सरकार ने पहले ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया है। इससे विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को ‘अपच’ हो गयी।‘‘
राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ पहले जहां नौकरियां बिकती थीं, वहीं अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में योग्यता वाले युवाओं को नौकरी मिलती है।‘‘ उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर बनाने के लक्ष्य की ओर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने पहले ही दिन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को संकल्प के तौर पर लेते हुए आगे बढाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ में देश-विदेश के निवेशकों द्वारा 35 लाख करोड़ से अधिक के समझौते किए गए जिससे जहां राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा की सरकार ने एक साल में हर क्षेत्र में हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)