भाजपा सरकार ने हरियाणा को 'असुरक्षित राज्य' बना दिया है: भूपेंद्र हुड्डा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था को लेकर नायब सिंह सैनी सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि इसने हरियाणा को "असुरक्षित राज्य" में बदल दिया है.
हिसार (हरियाणा), 13 जुलाई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था को लेकर नायब सिंह सैनी सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि इसने हरियाणा को "असुरक्षित राज्य" में बदल दिया है. उन्होंने हिसार में एक कार्यक्रम में कहा कि अपराधी अब खुलेआम हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली कर रहे हैं, जिससे आम लोगों और व्यापारियों का जीवन दयनीय हो गया है.
हुड्डा ने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाया था, लेकिन भाजपा ने इसे असुरक्षित राज्य बना दिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों को हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा. एक बार फिर कानून का राज स्थापित करके हरियाणा को देश का सबसे विकसित राज्य बनाया जाएगा." हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस 15 जुलाई को 'हरियाणा मांगे हिसाब अभियान' शुरू करेगी ताकि लोगों के सामने राज्य सरकार की "विफलताओं" को उजागर किया जा सके. यह भी पढ़ें : PM Modi on Donald Trump Attacks: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा एक शांतिपूर्ण राज्य था. उन्होंने आरोप लगाया, "इसी के चलते यहां खूब निवेश और विकास हुआ और हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बन गया, लेकिन आज डर का माहौल है...व्यापारी यहां निवेश और व्यापार करने से डर रहे हैं. अपराधी लगातार व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं. अगर वे फिरौती नहीं देते तो उनकी हत्या कर दी जाती है."