देश की खबरें | तमिलनाडु में धर्म आधारित वोट बैंक की राजनीति कर रही भाजपा: अन्नाद्रमुक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक ने सोमवार को भाजपा को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह भाजपा की ‘वेल यात्रा’ को अनुमति नहीं देगा और धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति नहीं करने दी जाएगी।
चेन्नई, 16 नवंबर तमिलनाडु में सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक ने सोमवार को भाजपा को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह भाजपा की ‘वेल यात्रा’ को अनुमति नहीं देगा और धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति नहीं करने दी जाएगी।
कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा को मंजूरी न दिए जाने का समर्थन करते हुए अन्नाद्रमुक के मंत्रियों के बयान के बीच पार्टी के मुखपत्र में कहा गया कि राज्य, द्रविड़ विचारधारा का उद्गम स्थल है और यहां धर्मांधता के लिए जगह नहीं है।
यह भी पढ़े | योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP के श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ और हरिद्वार में बनेगा अतिथिगृह.
तमिल अखबार ने भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि यात्रा को रोकने से गलत संदेश जाएगा।
अन्नाद्रमुक ने कहा कि तमिलनाडु में ऐसी यात्राओं को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनका उद्देश्य लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटना है।
मुखपत्र में कहा गया कि तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि राज्य द्रविड़ विचारधारा का उद्गम स्थल रहा है और यहां धर्मांधता के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि धर्म केवल समरसता बढ़ाने का माध्यम है।
मुखपत्र में कहा गया कि हिंदू, ईसाई या इस्लाम, सभी धर्म प्रेम, शांति और समानता सिखाते हैं और अन्नाद्रमुक जाति और धर्म के परे जाकर देखने वाली पार्टी है।
मुखपत्र में कहा गया कि पार्टी धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति को मंजूरी नहीं देगी और जो लोग वेल यात्रा निकालना चाहते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए।
हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि यह सच्चाई से परे हैं।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव के टी राघवन ने पीटीआई- से कहा कि तमिलनाडु में हिंदू धार्मिक मान्यताओं को पिछले कुछ सालों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)