देश की खबरें | भाजपा ने ‘विजय संकल्प’ बैठक में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार पर युवाओं, किसानों और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को अगली सरकार बनाने के लिए ‘‘ऐतिहासिक’’ जनादेश देंगे।

जयपुर, नौ जुलाई भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार पर युवाओं, किसानों और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को अगली सरकार बनाने के लिए ‘‘ऐतिहासिक’’ जनादेश देंगे।

पार्टी नेताओं की ‘‘विजय संकल्प’’ बैठक से पहले जोशी ने सवाई माधोपुर में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था लेकिन सरकार वादे पूरे करने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, ''सरकार पिछले साढ़े चार साल में कुर्सी की खींचतान में व्यस्त रही। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, कांग्रेस शासन में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं और लोग चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं।’’

भाजपा नेता ने राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान योजना शुरू करने के बाद राजस्थान सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई।

सवाई माधोपुर में रविवार देर शाम दो दिवसीय 'विजय संकल्प' बैठक शुरू हुई जिसमें इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव (संगठन) चन्द्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी मौजूद रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\