नयी दिल्ली, नौ सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अमेरिका में उनकी ताजा टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और उन्हें भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला धब्बा’ करार दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर विदेश में अपनी टिप्पणियों से भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि राहुल गांधी एक अपरिपक्व और पार्ट-टाइम (अंशकालिक) नेता हैं। लेकिन जब से वह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता बने हैं, तब से लोगों ने उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है।’’
भाटिया ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र के लिए काला धब्बा हैं। उन्हें यह भी नहीं पता है कि विदेशों में क्या बातें कही जाती हैं।’’
भाजपा प्रवक्ता अमेरिका में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ गांधी की टिप्पणी को लेकर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि भारतीय राजनीति से प्रेम, सम्मान और विनम्रता गायब हैं। उन्होंने भारत को एक ‘विचार’ मानने के लिए आरएसएस की आलोचना भी की।
राहुल ने कहा था, ‘‘आरएसएस मानता है कि भारत एक विचार है। हम मानते हैं कि भारत विचारों की विविधता वाला देश है।’’
कांग्रेस नेता ने रविवार को डलास में अपनी वर्तमान अमेरिका यात्रा पर भारतीय प्रवासियों के साथ अपनी पहली बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
गांधी अमेरिका की चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वह डलास, टेक्सास और वाशिंगटन की यात्रा करेंगे और भारतीय मूल के लोगों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे। सोमवार से शुरू हुई वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान उनकी अमेरिका के सांसदों और वहां की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की भी योजना है।
गांधी ने भारत में विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ‘चीन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल सकते हैं या कोई बयान दे सकते हैं’।
उन्होंने कहा, ‘‘वह भारत को कमजोर करते हैं। वह चीन के साथ खड़े हैं।’’
भाटिया ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान चीन के साथ 'पार्टी-टू-पार्टी एमओयू' पर हस्ताक्षर किए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, यह उसी समझौता ज्ञापन का नतीजा है। अगर मैं गलत हूं तो मैं राहुल गांधी और (कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खरगे को चुनौती देता हूं कि वे एमओयू (सहमति पत्रत्र को सार्वजनिक करें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)