देश की खबरें | भाजपा और अगप प्रत्याशियों ने असम में राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के सचिव कणाद पुरकायस्थ तथा असम गण परिषद (अगप) के उम्मीदवार बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने सोमवार को राज्य की दो राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
गुवाहाटी, नौ जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के सचिव कणाद पुरकायस्थ तथा असम गण परिषद (अगप) के उम्मीदवार बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने सोमवार को राज्य की दो राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के दो उम्मीदवार लगभग एक साथ आए और उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अब तक इन दोनों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है, क्योंकि विपक्ष ने किसी को भी मैदान में नहीं उतारने का निर्णय लिया है। दरअसल, विपक्ष के पास किसी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है।
बराक घाटी से भाजपा नेता कणाद पुरकायस्थ, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबींद्र पुरकायस्थ के पुत्र हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बैश्य एक बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। राज्यसभा में उनका दूसरा कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त होने वाला है।
असम में दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 19 जून को होंगे और उसी दिन मतगणना होगी।
नामांकन पत्र जमा करने के दौरान दोनों उम्मीदवारों के साथ मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया, अगप अध्यक्ष अतुल बोरा और यूपीपीएल नेता उरखाओ ग्वरा ब्रह्मा भी थे।
सोनोवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ असम के माननीय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, अगप अध्यक्ष अतुल बोरा और यूपीपीएल के यू जी ब्रह्मा के साथ कणाद पुरकायस्थ और बीरेंद्र प्रसाद बैश्य के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर शामिल हुआ। मेरी ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।’’
बोरा ने भी दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)