‘बुली बाई’ मामले का आरोपी बिश्नोई 15 साल की उम्र से सीख रहा हैकिंग, पाकिस्तानी वेबसाइट को भी बनाया निशाना
पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने खुलासा किया कि उसे वेबसाइट को हैक करने और उससे छेड़छाड़ करने की आदत है. वह इसे तब से सीख रहा है जब वह 15 साल का था. उसने भारत और पाकिस्तान की कई वेबसाइट को हैक किया या उनसे छेड़छाड़ की.
नई दिल्ली, 8 जनवरी: ‘बुली बाई’ ऐप (Bulli Bai App) के कथित सरगना और इसे बनाने वाले नीरज बिश्नोई (Bulli Bai app creator Niraj Bishnoi) ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने कहा भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की वेबसाइट को हैक (Website Hack) करने और उनके साथ छेड़छाड़ करने की आदत है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बिश्नोई (Niraj Bishnoi) ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह ट्विटर हैंडल ‘सुल्ली डील्स’ (Sulli deals) का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के भी संपर्क में था, जिसने उस ऐप को बनाया था. दिल्ली पुलिस ने 21 वर्षीय बिश्नोई को असम (Assam) से गिरफ्तार किया और सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं (Muslim woman) की निलामी को लेकर उनकी तस्वीरें गिटहब मंच से बुली बाई ऐप पर अपलोड किए जाने के मामले को सुलझाने का दावा किया.
जोरहाट निवासी एवं भोपाल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा बिश्नोई ऐप में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किए जाने वाला चौथा व्यक्ति है. अन्य तीन आरोपियों, जिन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें उत्तराखंड की 19 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल है जोकि मामले में मुख्य आरोपी है.
पुलिस ने बताया कि सुल्ली डील्स ऐप बनाने वालों के संपर्क में रहने के बिश्नोई के दावे को सत्यापित किया जा रहा है. उपकरण का तकनीकी विश्लेषण और फोरेंसिक जांच जारी है. पुलिस उपायुक्त (इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने खुलासा किया कि उसे वेबसाइट को हैक करने और उससे छेड़छाड़ करने की आदत है. वह इसे तब से सीख रहा है जब वह 15 साल का था. उसने भारत और पाकिस्तान में विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की कई वेबसाइट को हैक किया या उनसे छेड़छाड़ की.’’
पुलिस ने बताया कि बिश्नोई का रूझान जापानी एनिमेटेड गेमिंग किरदार ‘गीयू’ के प्रति है. उसने इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए कइ ट्विटर हैंडल बनाए और इस तरह के एक अकाउंट का इस्तेमाल कानून प्रवर्तन एजेंसी को उसे पकड़ने की चुनौती देने के लिए किया.
उन्होंने बताया कि बिश्नोई ने यह खुलासा किया है कि वह मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये लोगों के संपर्क में था और उनसे ट्विटर के जरिए चैट (बातचीत) किया करता था. पुलिस ने बताया कि उसने यह भी खुलासा किया है कि वह मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई श्वेता के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था.
पुलिस ने दावा किया कि बिश्नोई जांच में देर करने की कोशिश कर रहा है और सहयोग नहीं कर रहा है. उसने खुद को दो बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और आत्महत्या करने की धमकी भी दी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में उसकी देखभाल की जा रही है. उसकी मेडिकल जांच की गई और वह ठीक है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)