देश की खबरें | केरल के एक गांव में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी मिली

अलप्पुझा, नौ दिसंबर केरल के अलप्पुझा जिले की ताकाझी पंचायत में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी मिली है, जिसके चलते अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश देना पड़ा है।

जिला कलेक्टर ए. एलेक्जेंडर ने फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर बृहस्पतिवार को जिले के वरिष्ठ पशुपालन, स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की अध्यक्षता कर स्थिति की समीक्षा की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रशासन ने नजदीकी इलाकों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिये ताकाझी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 और इसके आसपास के एक किलोमीटर दायरे में सभी मुर्गियों, बत्तखों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र को एक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि क्षेत्र में वाहनों और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

जिला कलेक्टर ने इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में बत्तख, मुर्गी, बटेर और घरेलू पक्षियों के अंडे, मांस व खाद के उपयोग तथा बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि यह पाबंदी चंपाकुलम, नेदुमुडी, मुत्तर, वियापुरम, करुवट्टा, त्रिकुन्नपुझा, ताकाझी, पुरक्कड़, अंबालापुझा दक्षिण, अंबालापुझा उत्तर, एडथवा पंचायतों और हरिप्पड नगरपालिका क्षेत्र में लागू रहेगी।

पशुपालन विभाग ने ताकाझी में पक्षियों को पकड़ने और जान से मारने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन किया गया है।

बैठक में सहायक वन संरक्षक को इस बात की निगरानी और निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया कि प्रवासी पक्षी बीमारी से संक्रमित हुए हैं या नहीं।

अधिकारियों के अनुसार पशुपालन विभाग को जिले में बर्ड फ्लू रोकथाम गतिविधियों पर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)