Bihar Rajya Sabha Elections: राजग के तीन और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें से तीन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और एक कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है।
पटना, 14 फरवरी बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें से तीन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और एक कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है. राज्यसभा की द्विवार्षिक चुनाव के तहत बिहार की छह सीट पर चुनाव होना है. कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा किए जाने के कुछ मिनटों के भीतर विधानसभा सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिंह के बारे में माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी दूसरा कार्यकाल देगी.
नामांकन पत्र दाखिल करते समय सिंह के साथ बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के विधायकों सहित ‘महागठबंधन’ के घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संजय कुमार झा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य के शीर्ष राजग नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
बिहार विधान परिषद के 2019 से सदस्य रहे संजय झा 2019 से 28 जनवरी, 2024 तक राज्य के जल संसाधन मंत्री थे. 28 जनवरी 2024 को जदयू ने ‘महागठबंधन’ से नाता तोड़ लिया था. अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शकील अहमद खान ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हमारे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष (अखिलेश प्रसाद सिंह) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन के समय उनके साथ राजद और भाकपा माले के विधायकों सहित महागठबंधन के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)