Bihar: पटाखे की अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

बिहार के सारण जिले में पटाखे की एक अवैध फैक्टरी में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

सारण (बिहार), 25 जुलाई : बिहार के सारण जिले में पटाखे की एक अवैध फैक्टरी में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट इतना भीषण था कि खोदाईबाग बाजार में जिस तीन मंजिला इमारत पर यह इकाई संचालित की जा रही थी, वह ढह गई.

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन संदेह है कि घर में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ. अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वालों में पटाखे की अवैध इकाई का मालिक भी शामिल है, जिसकी पहचान 22 वर्षीय साबिर हुसैन के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : सामूहिक बलात्कार मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बेटा गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों में मुलाजिम (35), शबाना खातून (32) और पांच वर्षीय शाजाद शामिल हैं. घटना में जान गंवाने वाले एक और चार वर्षीय बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है. कुमार ने कहा, ‘‘मलबा हटाने का अभियान जारी है. पटना से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. मामले की जांच जारी है.’’

Share Now

\