Big Blow For South Africa: दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला विश्व कप से हुए बाहर, देखें स्क्वाड
South Africa Team (Photo Credit: @ProteasMenCSA/X)

जोहानिसबर्ग, 21 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले दोहरे झटके लगे जब चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इसकी पुष्टि की. गेंदबाजी हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है. यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और सिसंदा मगाला हुए बाहर, देखें Squad

वॉल्टर ने कहा ,‘‘ यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्व कप नहीं खेल सकेंगे. दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी. हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे. नॉर्किया को कमर में चोट लगी है. वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे. दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके. दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में पहला मैच सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से खेलना है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम :

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोत्जी, क्विंटोन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)