देश की खबरें | भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकी खराबी के कारण रुकी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन उत्तर प्रदेश में आगरा छावनी स्टेशन में प्रवेश करने से ठीक पहले ही रुक गई। रेलवे की एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आगरा (उप्र), सात सितंबर भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन उत्तर प्रदेश में आगरा छावनी स्टेशन में प्रवेश करने से ठीक पहले ही रुक गई। रेलवे की एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान होने के बाद 10 मिनट से भी कम समय में ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
आगरा में उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी समस्या की सूचना पूर्वाह्न 11.07 बजे मिली, उस वक्त जब ट्रेन निर्धारित ठहराव के लिए स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन पूर्वाह्न 11.14 बजे आगरा छावनी स्टेशन से अपने गंतव्य को रवाना हुई।
श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी समस्या आ गई थी। ट्रेन आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने से पहले स्वत: रुक गई थी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘(वंदे भारत ट्रेनों में स्थापित) सतर्कता उपकरण सुरक्षा संबंधी समस्या को देखते ही स्वचालित रूप से टूट जाता है। हमने जांच शुरू कर दी है और उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।’’
ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे कर्मचारी और विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंच गए और ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)