खेल की खबरें | भवनीश पुरुष ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर

लोनाटो (इटली), 13 जून भारत के भवनीश मेंदिरत्ता क्वालीफाइंग दौर के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे और गुरुवार को यहां शॉटगन निशानेबाजों के लिए आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुष ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे।

छह निशानेबाजों के बीच 50 शॉट के फाइनल में भवनीश 35 शॉट के बाद 29 अंक के साथ बाहर हो गए।

ग्रेट ब्रिटेन के मैथ्यू जॉन कोवार्ड-होली ने 47 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। इटली के डेनियल रेस्का (46) को रजत जबकि चीन के हाइचेंग यू (34) को कांस्य पदक मिला।

पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज भवनीश क्वालीफाइंग दौर में 123 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

उन्होंने क्वालीफिकेशन के अंतिम दो दौर में 25 और 24 अंक के साथ 142 निशानेबाजों के बीच तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल में भवनीश शुरुआती 15 में से तीन निशाने चूक गए। उन्होंने इसके बाद लगातार 11 निशाने लगाए लेकिन इसके बाद लगातार दो निशाने चूककर बाहर हो गए।

अन्य भारतीयों में अनुभवी पृथ्वीराज तोंडइमान क्वालीफिकेशन में 119 अंक के साथ 17वें जबकि विवान कपूर 113 अंक के साथ 55वें स्थान पर रहे।

महिला ट्रैप में तीन में से कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह नहीं बन पाई। मनीष कीर, श्रेयषी सिंह और राजेश्वरी कुमारी तीनों 107 के समान स्कोर के साथ क्रमश: 38वें, 41वें और 42वें स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)