देश की खबरें | 'रंग संगीत' के साथ भारत रंग महोत्सव की शुरुआत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का वार्षिक समारोह 'भारत रंग महोत्सव' (बीआरएम) मंगलवार को यहां ‘एनएसडी रिपर्टरी कंपनी’ की ओर से विशेष 'रंग संगीत’ के साथ शुरू हुआ।

देश की खबरें | 'रंग संगीत' के साथ भारत रंग महोत्सव की शुरुआत

नयी दिल्ली, 29 जनवरी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का वार्षिक समारोह 'भारत रंग महोत्सव' (बीआरएम) मंगलवार को यहां ‘एनएसडी रिपर्टरी कंपनी’ की ओर से विशेष 'रंग संगीत’ के साथ शुरू हुआ।

रंगमंच महोत्सव का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) परिसर में भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि फिल्म निर्माता शेखर कपूर, अभिनेता राजपाल यादव, एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी और थिएटर एवं फिल्म जगत की अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। इसे विश्व स्तर पर अपनी तरह का सबसे बड़ा महोत्सव माना जाता है।

शेखावत ने भारंगम के विस्तार और इसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, “भारंगम का विस्तार भारत के विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया जा चुका है। एनएसडी ने इस उत्सव को भारत से बाहर ऐसे समय में प्रस्तुत किया है जब हमारे देश के संगीत, उसके गीतों, योग, आयुर्वेद और जीवनशैली की स्वीकृति दुनिया भर में हो रही रही है। यह पहल भारत के नाट्य शास्त्र, कला और संस्कृति को एक बार फिर वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगी।”

मंत्री ने ऑनलाइन एनएसडी लाइब्रेरी ओपीएसी और 'रंग अभिलेख' का भी शुभारंभ किया - जिसमें अनुभवी रंगमंच निर्देशकों द्वारा निर्देशित 25 महत्वपूर्ण नाटकों का डिजिटल संग्रह है।

एक बयान के मुताबिक, 20 दिन चलने वाले बीआरएम 2025 में पारंपरिक, लोक, आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय नाट्य प्रस्तुतियों का एक अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ये प्रस्तुतियां भारत के 11 शहरों - अगरतला, अहमदाबाद, बठिंडा, भोपाल, बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़ और रांची - में आयोजित की जाएंगी।

महोत्सव के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इसके तहत महोत्सव में पहली बार विदेशी धरती - कोलंबो और काठमांडू - पर नाटकों का मंचन किया जाएगा।

इसमें रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, ताइवान और स्पेन सहित नौ देशों की नाटक मंडलियां भाग लेंगी और 200 से अधिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

महोत्सव का समापन 16 फरवरी को होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


\