भारत माता की जय : जी20 निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के संदर्भ को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा

‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के नाम से जी20 के रात्रिभोज के लिए निमंत्रण पत्र को लेकर उठे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा, ‘‘भारत माता की जय।’’

Instant Bollywood (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 05 सितंबर: ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के नाम से जी20 के रात्रिभोज के लिए निमंत्रण पत्र को लेकर उठे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा, ‘‘भारत माता की जय.’’ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से प्रेषित जी20 रात्रिभोज निमंत्रण पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया, जिसमें मुर्मू को ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के रूप में संदर्भित किया गया है.

इस कदम से विपक्ष के उस आरोप को बल मिला है कि सरकार देश का नाम केवल ‘भारत’ करने और ‘इंडिया’ नाम हटाने की योजना बना रही है. बच्चन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत माता की जय.’’ उन्होंने तिरंगे वाली एक इमोजी भी साझा की. सरकार ने इस मुद्दे पर हालांकि कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नौ से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\