देश की खबरें | भानवाला, श्री कार्तिक और निश्चल राइफल एवं पिस्टल राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीते
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अनीष भानवाला, श्री कार्तिक साबरी राज और निश्चल रविवार को यहां डा कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स पांच और छह में ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों में पहले विजेताओं में शामिल रहे।
नयी दिल्ली, 25 जून अनीष भानवाला, श्री कार्तिक साबरी राज और निश्चल रविवार को यहां डा कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स पांच और छह में ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों में पहले विजेताओं में शामिल रहे।
भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में प्रभावित करना जारी रखा जबकि तमिलनाडु के श्री कार्तिक ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी5 प्रतिस्पर्धा में जीत दर्ज की।
निश्चल ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस टी5 में जीत हासिल कर सुनिश्चित किया कि भानवाला की जीत के बाद हरियाणा दिन की सीनियर प्रतिस्पर्धा में तीन में से दो में जीत दर्ज करे।
भानवाला क्वालीफिकेशन में 600 में से 584 अंक लेकर शीर्ष पर थे। फाइनल में उन्होंने 40 में से 35 निशाने लगाये। राजस्थान के भावेश शेखावत 29 अंक से दूसरे और पंजाब के अनहद जवांडा 22 हिट से तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं की 3पी स्पर्धा के क्वालीफाइंग में आठवें और अंतिम स्थान पर रहने वाली निश्चल ने फाइनल में ज्यादातर समय बढ़त बनो रखी और गुजरात की अनुभवी लज्जा गोस्वामी से महज 0.4 अंक से आगे रहकर 457.7 अंक से पहला स्थान हासिल किया। ओडिशा की श्रीयंका सदांगी 446.7 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में तमिलनाडु के श्री कार्तिक ने असम के हृदय हजारिका को 0.2 अंक से पछाड़कर 253.2 अंक से पहला स्थान प्राप्त किया। पंजाब के अर्जुन बबूता तीसरे स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)